KVR ELECTRICAL GURU


 About

मेरा नाम विकाश कुमार महतो है । मेरा गांव पकरिया जो कि झारखंड राज्य के पलामू जिला में पड़ता है । मै आसिसि हाई स्कूल समलोंग रांची से  सन् 2014 में माध्यमिक परीक्षा पास किया हूं । मेरा मन बचपन से ही इलेक्ट्रिक वस्तु को बनाना अच्छा लगता था मै चाहता था कि बड़ा होकर एक इलेक्ट्रिक मिस्त्री बनू । इसलिए मैंने 2018, में  I T I institute, Daltonganj में नामांकन कराया फिर 2020 में, मै S N L BEARINGS , RANCHI JOIN किया । और मै अब ब्लॉग के माध्यम से अपना जानकारी शेयर कर रहा हूं।

कोई टिप्पणी नहीं: