इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने से आपको एक स्किल यानी हुनर मिल जाता है जिससे की आप कही भी काम करके अपना जीवन यापन कर सकते है। और आज का दिन ऐसा है कि बढ़ते जनसंख्या का हिसाब से कामगारों की जरूरत भी बढ़ रही है । आज कल दुनियां इतना आगे बढ़ गया है कि बिना मशीन के बिना कोई कार्य नहीं करना चाहता है क्योंकि समय के साथ _ साथ मेहनत भी करना पड़ता है। जिसके वजह से अलग अलग प्रकार की मशीनों का अविष्कार किया जा रहा है ।इलेक्ट्रिक का समान घर के अंदर से बाहर तक इस्तेमाल होता है । और इस कोर्स को कर लेते है तो आपका एक अलग रास्ता खुल जाता है । जैसे कि रेलवे में इसके लिए स्पेशल बहाली आती है जिसमे बगैर I T I अप्लाई नहीं कर सकते हैं । इसलिए एक प्रकार से यह करने से आने वाला समय में और वर्तमान में बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है । अगर आप इलेक्ट्रीशियन का कोर्स करना चाहते है तो आप बेहिचक एडमिशन करा सकते है। इलेक्ट्रीशियन का कोर्स करने के लिए आपको 10वीं पास करना अनिवार्य है । आपके भविष्य के लिए यह प्लेटफॉर्म कारगर साबित हो सकता है । इलेक्ट्रियन का कोर्स करने से आप इलेक्ट्रिक का कार्य कर सकते है।
उदाहरण स्वरूप किसी का पंखा खराब होता है या घर की बिजली में फॉल्ट होता है तो इलेक्ट्रीशियन को बुलाया जाता है जिससे वह फॉल्ट को पहचान कर उसे ठीक कर सकता है।
इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने के फ़ायदे ।
SEARCH
LATEST
3-latest-65px
SECCIONS
- टूल्स (1)
- सुरक्षा - सुझाव (3)
- Introduction (3)
- PRACTICAL (1)
- THEORY (2)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें