इलेक्ट्रीशियन का कार्य ।


 इलेक्ट्रीशियन का कार्य बहुत सारा है  जिसे मैं आपको विस्तार पूर्वक जानकारी दूंगा । जब किसी भी व्यक्ति का कोई भी इलेक्ट्रिक समान खराब होता है तो उस समान को इलेक्ट्रीशियन ही बनाते है । जैसे की घर वायरिंग करने की आवश्यकता होती है तो वह आवश्यकता की पूर्ति इलेक्ट्रीशियन ही करता है । अगर पंखा खराब होता है तो लेक्ट्रिशियन को बुलाया जाता है। बोर्ड में करंट नहीं जा रहा तो भी इलेक्ट्रीशियन की जरूरत होती है । 

                  अर्थात इलेक्ट्रीशियन का कार्य होता है इलेक्ट्रिक से जुड़ी कार्यों को करना ।


कोई टिप्पणी नहीं: