ऑक्सीजन ( Oxyzen):
ऑक्सीजन आग का दोस्त है जो की आग ज्वलनशील होने में मदद करती है।और बिना ऑक्सीजन के आग नहीं पकड़ सकता है ।और सामान्यतः वायु में यथेस्ट मात्रमे होती है।
आगों का शमन आगों का वर्गीकरण( Exiting - uieshing fires ):
ईंधन की प्रकृति के अनुसार आगो को चार श्रेणियों रखा गया है।
* शमन : अत्यंत प्रभावी अर्थात जल से शीतलन आग के आधार पर और बाद में आग बुझाने वाले वैन से पानी फुहारा करना चाहिए जिसस आग बुझ जाए।
चिक्करन करना चाहिए । चिक्करन का अर्थ है जलते हुए द्रव्य को ढकना ही चिक्करन कहलाता है जिसके कारण ऑक्सीजन प्रयाप्त मात्रा में नही मिल पाता है जिसके फलस्वरूप जलते हुए द्रव्य की आग पर काबू पा लेते है।
द्रवित गैसों के साथ अधिकतम सावधानी बरतनी चाहिए अन्यथा पूरे अडोस पड़ोस में विस्फोट के साथ आग भी लग सकता है। और बहुत बड़ा संकट उत्पन हो सकता है। यदि सिलेंडर में भरा एक साधन आग पकड़ लेता है तो गैस की आपूर्ति बंद बंद कर दें।
वैद्युत उपस्कर की आग(electrical equipment fire):
हैलोन कार्बन डाइऑक्साइड , शुष्क पाउडर और वाष्पन द्रव (CTC) अग्नि शामक का उपयोग वैद्य उपकरण में लगी आग से निपटने के लिए किया जा सकता है। झाग उदाहरणार्थ (जल) अग्निशामक किसी भी परिस्थिति में वैद्युत उपकरणों के लिए प्रयोग में नहीं लाना चाहिए । क्योंकि जल विद्युत का सुचालक होता है।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें